बांग्लादेश विमान हादसा: भारतीय डॉक्टरों समेत अंतरराष्ट्रीय मेडिकल टीम की यूनुस सरकार ने की सराहना

ढाका। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय मेडिकल टीम से मुलाकात कर उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। इस टीम में भारत, चीन और सिंगापुर के डॉक्टर और नर्सें शामिल थीं, जिन्होंने हालिया विमान दुर्घटना में घायलों के उपचार में अहम भूमिका निभाई।

मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने क्या कहा
21 जुलाई को बांग्लादेश एयरफोर्स का एक लड़ाकू विमान ढाका के एक स्कूल और कॉलेज परिसर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस भीषण हादसे में 27 लोगों की जान चली गई, जबकि 170 से अधिक घायल हुए थे, जिनमें अधिकांश छात्र थे। इसके तुरंत बाद अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक मेडिकल टीम ढाका पहुंची और घायलों के इलाज में स्थानीय प्रशासन की मदद की।

मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने स्टेट गेस्ट हाउस में मेडिकल टीम से मिलते हुए कहा, “यह टीम केवल चिकित्सा विशेषज्ञता ही नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं के साथ आई है। इनके योगदान से वैश्विक सहयोग और साझा मानवता की भावना को बल मिला है।” उन्होंने विशेष रूप से टीम की तत्परता और सेवा भावना की प्रशंसा की।

जानें किस देश से कितने विशेषज्ञ शामिल रहे
इस मेडिकल टीम में सिंगापुर के 10, चीन के 8 और भारत के 4 विशेषज्ञ डॉक्टर और नर्सें शामिल रहीं। गंभीर रूप से झुलसे हुए मरीजों के इलाज में इस टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

बांग्लादेश के स्वास्थ्य मामलों के सलाहकार प्रोफेसर सैयदुर रहमान ने कहा कि इन विशेषज्ञों की सहायता से कई गंभीर रूप से घायल लोगों की जान बचाई जा सकी। वहीं, स्वास्थ्य सलाहकार नूरजहां बेगम ने भी टीम की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह योगदान संकट की घड़ी में मानवता की मिसाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here