भारत-पाक मैच पर बयान देकर घिरे गांगुली, सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हाल ही में दिए गए एक बयान के चलते विवादों में आ गए हैं। उन्होंने एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज में आमने-सामने होंगी।

एक इंटरव्यू के दौरान गांगुली ने कहा, “मुझे इस मैच को लेकर कोई आपत्ति नहीं है। खेल चलते रहना चाहिए। पहलगाम जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए, आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और भारत ने इस दिशा में कड़ा रुख अपनाया है।” उनका यह बयान वायरल हो गया और इसके बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई।

क्या है पहलगाम हमला मामला?
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसके पीछे पाकिस्तान समर्थित गुटों का हाथ माना गया। इस हमले में कई लोगों की जान चली गई थी। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की थी, जिसने पाकिस्तान में खलबली मचा दी।

WCL में भी उठी विरोध की आवाज
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भी भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते यह मुकाबला रद्द करना पड़ा। खिलाड़ियों का कहना था कि वे पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में नहीं उतरना चाहते।

एशिया कप 2025 का कार्यक्रम
एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, जबकि फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा। पिछले संस्करण की चैंपियन टीम इंडिया इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है और फैंस को उनसे एक और मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here