शेयर बाजार में गिरावट के बीच चमका यह पेनी स्टॉक, हर दिन लग रहा अपर सर्किट

शेयर बाजार में हाल के दिनों में गिरावट का रुख बना हुआ है। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स में 721 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी, वहीं सोमवार को भी बाजार में कमजोरी देखी गई। हालांकि, इस मंदी के माहौल में एक कम दाम वाला शेयर निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जो लगातार 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है।

यह स्टॉक है स्प्राइट एग्रो लिमिटेड (Spright Agro Ltd.), जो वर्तमान में लगभग ₹2.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बेहद कम दाम के बावजूद इसने हालिया कारोबारी सत्रों में निवेशकों का ध्यान तेजी से खींचा है। खास बात यह है कि ₹3 से नीचे कारोबार करने वाला यह स्टॉक अपने मजबूत तिमाही नतीजों की बदौलत तेजी से आगे बढ़ रहा है।

₹3 से कम भाव, फिर भी तेज़ी कायम

गुजरात आधारित यह कृषि-क्षेत्र की कंपनी बीते शुक्रवार को ₹2.33 पर बंद हुई थी, जो उस दिन का अपर सर्किट स्तर था। सोमवार को भी इसने 5 फीसदी की तेजी के साथ ₹2.44 का स्तर छू लिया। कारोबार के दौरान हल्की गिरावट के बाद यह दोबारा उसी स्तर पर स्थिर हो गया।

हाल ही में यह स्टॉक ₹2.07 के निचले स्तर तक गिरा था, लेकिन अब उसमें कुछ सुधार देखा जा रहा है, जिससे यह अब भी बेहद सस्ता लेकिन संभावनाओं से भरपूर विकल्प माना जा रहा है।

कंपनी का परिचय

स्प्राइट एग्रो लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1994 में हुई थी और यह पहले टाइन एग्रो लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी। कंपनी मुख्य रूप से कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग, ग्रीनहाउस टेक्नोलॉजी और आधुनिक कृषि पद्धतियों के क्षेत्र में कार्यरत है। यह खेती, उत्पादन और कृषि उत्पादों के विपणन के साथ-साथ घरेलू और विदेशी बाजारों में निर्यात भी करती है।

आर्थिक नतीजों से बदली तस्वीर

कंपनी द्वारा हाल ही में जारी Q1FY26 के तिमाही नतीजों के बाद स्टॉक में तेजी देखी जा रही है। वित्त वर्ष 2025 की अंतिम तिमाही में जहां कंपनी की आय ₹3.13 करोड़ थी, वहीं चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह आंकड़ा बढ़कर ₹62.16 करोड़ हो गया। मुनाफे में भी 46.63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह ₹9.15 करोड़ तक पहुंच गया है।

प्रबंधन का रुख और आगे की रणनीति

कंपनी प्रबंधन ने मुनाफे में आई बढ़ोतरी को रणनीतिक निर्णयों और बेहतर निष्पादन का नतीजा बताया है। उन्होंने उत्पादन क्षमता और मार्केटिंग नेटवर्क को सुदृढ़ कर राजस्व वृद्धि को संभव बनाया है। कंपनी का इरादा नए बाजारों में विस्तार करने और उन्नत कृषि तकनीकों को अपनाकर विकास की गति बनाए रखने का है।

निवेशकों के लिए संकेत

₹3 से कम भाव पर मिल रहा यह स्टॉक तकनीकी रूप से फिलहाल मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। रोजाना अपर सर्किट लगना यह संकेत देता है कि बाजार इसमें संभावनाएं देख रहा है। हालांकि, इसे पेनी स्टॉक श्रेणी में रखा जाता है, जहां जोखिम अपेक्षाकृत अधिक होते हैं। ऐसे में निवेश से पहले कंपनी की वित्तीय स्थिति, सेक्टर ट्रेंड और संभावित जोखिमों पर गहन अध्ययन आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here