धर्मांतरण गिरोह का सरगना लखनऊ कोर्ट में पेश, ईडी ने मांगी 7 दिन की रिमांड

लखनऊ: हिंदू युवतियों को धन व अन्य लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के कथित सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत में पेश किया गया। छांगुर को हाल ही में यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था। अब ईडी उससे पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड की मांग कर रही है।

ईडी ने कोर्ट में सात दिन की रिमांड की अर्जी दाखिल की है। जांच एजेंसी को छांगुर से अवैध फंडिंग, नेटवर्क और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में विस्तृत जानकारी चाहिए।

करीब दोपहर 2:30 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपी को कोर्ट लाया गया, जहां ईडी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। कोर्ट को बताया गया कि छांगुर के पास ऐसे कई अहम सुराग हो सकते हैं जो धर्मांतरण से जुड़े आर्थिक पहलुओं को उजागर कर सकते हैं।

फिलहाल कोर्ट ने ईडी की अर्जी पर सुनवाई शुरू कर दी है, जिसमें यह तय होगा कि उसे आगे पूछताछ के लिए ईडी की हिरासत में सौंपा जाए या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here