हाथरस जिले के सासनी क्षेत्र स्थित एबीजी गुरुकुलम स्कूल के बाहर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। विजयगढ़ से विद्यार्थियों को लेकर आई स्कूल बस को जैसे ही परिसर के बाहर खड़ा किया गया, उसी दौरान उस पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया, जिससे बस में आग लग गई। सौभाग्य से बस में कोई बच्चा मौजूद नहीं था, अन्यथा गंभीर घटना हो सकती थी।
घटना सुबह 28 जुलाई की है। जानकारी के अनुसार, यूपी 86 टी 7751 नंबर की बस बच्चों को स्कूल पहुंचाने के बाद गेट के बाहर खड़ी थी। ड्राइवर नौहवत सिंह किसी काम से नीचे उतर गया था, जबकि परिचालक पप्पू बस में बैठकर खाना खा रहा था। अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर सीधे बस पर गिर गया। जिससे बस में आग लग गई और उसके चारों टायर जलकर नष्ट हो गए।
तार गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आती बस से परिचालक ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लाइन को तत्काल बंद कर मरम्मत का कार्य शुरू किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
गनीमत रही कि घटना के समय बस में कोई छात्र मौजूद नहीं था। समय रहते कार्रवाई होने से एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।