उदयपुर में चलती कार का दरवाजा खुलने से स्कूटी सवार महिला की बस से कुचलकर मौत

राजस्थान के उदयपुर शहर में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कूटी सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। प्रतापनगर थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब चलती कार का दरवाजा अचानक खुलने से स्कूटी पर सवार महिला सड़क पर गिर गई और पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बस ने उसे कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि स्कूटी पर पीछे बैठा उसका बेटा सुरक्षित बच गया।

पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान लाजवंती रामचंदानी के रूप में हुई है, जो उदयपुर के राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर-4 में रहती थीं। वह अपने बेटे समीर के साथ घाटा वाली माताजी के दर्शन कर घर लौट रही थीं। दोनों जैसे ही प्रतापनगर थाना के पास पहुंचे, तभी एक कार में बैठे युवक ने बिना पीछे देखे अचानक दरवाजा खोल दिया। कार का दरवाजा सीधे स्कूटी से टकराया, जिससे लाजवंती संतुलन खो बैठीं और सड़क पर गिर पड़ीं।

महिला के गिरते ही पीछे से आई एक निजी बस ने उन्हें कुचल दिया। बस बिना रुके आगे निकल गई। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बेटे समीर ने मां को इस हालत में देखा तो वह हतप्रभ रह गया और जोर-जोर से मदद की गुहार लगाने लगा। शोर सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के बाद से कार और बस चालक दोनों फरार हैं। प्रतापनगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए वाहनों की पहचान करने और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here