उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला उपजिलाधिकारी (एसडीएम) से 15 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। इस गंभीर प्रकरण में धमकी देने वाले शख्स ने पहले एसडीएम को मोबाइल पर संपर्क कर सामान्य बातचीत की, फिर अचानक लहजा बदलते हुए जान से मारने की धमकी दी और बड़ी रकम की मांग की। आरोपी ने मोबाइल पर बारकोड और कई नंबर भेजकर इन खातों में रकम ट्रांसफर करने का दबाव बनाया।
धामपुर की एसडीएम को भेजा गया धमकी भरा संदेश
यह पूरा मामला बिजनौर की धामपुर तहसील से जुड़ा है, जहां एसडीएम के पद पर रितु रानी तैनात हैं। 24 जुलाई 2025 को दोपहर करीब ढाई बजे उनके निजी मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति का संदेश आया। शुरुआत में उसने सामान्य हालचाल पूछा, जिस पर एसडीएम ने भी जवाब दिया। लेकिन कुछ ही देर बाद आरोपी का लहजा बदल गया और उसने सीधे तौर पर जान से मारने की धमकी के साथ 15 लाख रुपये की मांग कर डाली।
‘अब असली बात सुनिए…’, कहकर दी धमकी
संदेश भेजने वाले ने लिखा, “अब काम की बात सुनिए…” और इसके साथ ही व्हाट्सएप पर एक बारकोड भेजा, जिस पर पैसे भेजने को कहा गया। इसके अलावा उसने कुछ अन्य मोबाइल नंबर भी साझा किए और उन पर भी रकम ट्रांसफर करने का दबाव बनाया। आरोपी ने धमकी दी कि अगर रकम नहीं भेजी गई, तो एसडीएम को भी उसी अंजाम के लिए तैयार रहना होगा जैसा कि एनआईए डिप्टी एसपी तंजील अहमद के साथ हुआ था।
एफआईआर दर्ज, सर्विलांस टीम जांच में जुटी
रंगदारी और जान से मारने की धमकी के बाद एसडीएम रितु रानी ने धामपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को मोबाइल पर मिले धमकी भरे मैसेजों के स्क्रीनशॉट भी सौंपे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो टीमें गठित की हैं जो सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान और उसकी लोकेशन का पता लगाने की कोशिश में जुटी हैं।