रविवार, 27 जुलाई को अभिनेता आमिर खान के मुंबई स्थित आवास पर अचानक आईपीएस अधिकारियों का एक बड़ा दल पहुंचा, जिसमें करीब 25 अधिकारी शामिल थे। उनके साथ कई पुलिस वाहन भी थे, जो सीधे उनके बांद्रा स्थित घर के परिसर में दाखिल हुए। इस घटनाक्रम के वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आए, लोगों के बीच अटकलों का दौर शुरू हो गया और तमाम सवाल उठने लगे कि आखिर इतने पुलिस अधिकारी अभिनेता के घर क्यों पहुंचे।
अभिनेता ने खुद किया था आमंत्रण
इन अटकलों पर विराम लगाते हुए आमिर खान की टीम ने स्पष्ट किया है कि यह दौरा पूरी तरह सौहार्दपूर्ण और पूर्व नियोजित था। अभिनेता के प्रवक्ता के अनुसार, मौजूदा बैच के ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों ने आमिर खान से मिलने की इच्छा जताई थी, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर अपने घर पर आमंत्रित किया था।
वायरल वीडियो के बाद फैलीं अफवाहें
आमिर खान के घर पर लग्जरी बस और कई पुलिस वाहनों का पहुंचना जैसे ही लोगों की नजरों में आया, सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें शुरू हो गईं। कुछ लोगों ने इसे सुरक्षा से जुड़ा मसला बताया, जबकि कुछ ने इसे किसी आधिकारिक जांच से जोड़ने की कोशिश की। हालांकि, अब यह स्पष्ट हो चुका है कि अभिनेता और अधिकारियों की यह मुलाकात पूरी तरह सौजन्य भेंट थी। बताया जा रहा है कि ‘सरफरोश’ जैसी पुलिस-थीम आधारित फिल्मों के बाद से आमिर खान समय-समय पर आईपीएस अधिकारियों से मुलाकात करते रहते हैं।
आमिर खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स
फिल्मी मोर्चे की बात करें तो हाल ही में आमिर खान ‘सितारे ज़मीन पर’ में नजर आए थे, जिसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। उनकी अगली फिल्म ‘कुली’ होगी, जिसमें वह सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे।