रेलवे लाइन पर युवक की मालगाड़ी से कटकर मौत


मुजफ्फरनगर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तहसील के नजदीक सोमवार सुबह एक युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचित किया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक बुआड़ा रोड स्थित रेलवे ट्रैक के पास खड़ा था, तभी उसी ट्रैक पर तेज रफ्तार मालगाड़ी आ गई। आशंका जताई जा रही है कि युवक को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों की मदद से मृतक की शिनाख्त जानसठ क्षेत्र के सिखेड़ा थानान्तर्गत गढ़ी गांव निवासी 25 वर्षीय साहिल जैदी के रूप में की। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here