बुढ़ाना मोड़ पर बनेगा 5 करोड़ की लागत से नया उपकेंद्र, मंत्री ने किया शिलान्यास

मुजफ्फरनगर। शहर के बुढ़ाना मोड़ पर लगभग पाँच करोड़ रुपये की लागत से एक नया विद्युत उपकेंद्र स्थापित किया जा रहा है। इस परियोजना की आधारशिला प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा सोमवार को भूमि पूजन के साथ रखी गई। इस उपकेंद्र की क्षमता 20 एमवीए होगी। इसके संचालन में आने से शामली रोड स्थित वर्तमान उपकेंद्र के ओवरलोड की समस्या समाप्त होगी, वहीं शहर के नौ प्रमुख मोहल्लों और आस-पास के क्षेत्रों को बेहतर और स्थायी विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी।

प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा की पहल पर इस योजना को स्वीकृति मिली है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह उपकेंद्र केवल एक तकनीकी संरचना नहीं, बल्कि सरकार की जनहित और विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि नया उपकेंद्र क्षेत्रवासियों को चौबीसों घंटे बिना व्यवधान के बिजली उपलब्ध कराएगा, जिससे न केवल घरेलू जीवन में सुधार होगा, बल्कि व्यापार व स्थानीय उद्योगों को भी बल मिलेगा।

इन मोहल्लों को मिलेगा लाभ

राज्यमंत्री ने बताया कि इस उपकेंद्र से खांजापुर, गौशाला, रामलीला टिल्ला, लद्दावाला, प्रेमपुरी, कृष्णापुरी, खालापार, नुमाइश कैम्प, लक्ष्मण विहार समेत आस-पास के मोहल्लों को फायदा पहुंचेगा। लंबे समय से इन क्षेत्रों में चल रही ट्रिपिंग, वोल्टेज गिरावट और अनियमित बिजली कटौती की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

शिलान्यास समारोह में अनेक गणमान्य उपस्थित

भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक मित्तल, महामंत्री राधे वर्मा, उपाध्यक्ष शलभ गर्ग, सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, मोहित मलिक, प्रशांत चौधरी, भाजपा नेता मनु प्रिय मजदूर, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय सागर और महामंत्री अमित सुधा सहित अन्य कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here