मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव कूकड़ा में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने कथित रूप से ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। महिला के दो छोटे बच्चे हैं। घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव कूकड़ा निवासी सोनू की पत्नी मीना ने रविवार की शाम घरेलू कलह से परेशान होकर ज़हरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में भोपा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही नई मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल इस मामले में थाने में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।