राजधानी भोपाल में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की सुरक्षा में गंभीर चूक सामने आई है। सोमवार रात अरेरा हिल्स क्षेत्र के एयरटेल तिराहे के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार कार ने काफिले में शामिल बुलेटप्रूफ वाहन को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुलेटप्रूफ गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सौभाग्यवश, उस समय वाहन में कोई वीआईपी मौजूद नहीं था।
घटना रात करीब 9:15 बजे की बताई जा रही है। काफिले में शामिल हेड कांस्टेबल राजेश नारायण, जो वाहन चला रहे थे, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वे पुलिस विभाग में पदस्थ हैं और रेडियो कॉलोनी में निवास करते हैं। जानकारी के अनुसार, काफिला पत्रकार भवन की ओर बढ़ रहा था और राजेश नारायण हूटर बजाते हुए वाहन चला रहे थे, तभी सामने से आ रही एक कार गलत दिशा में तेजी से आते हुए सीधे बुलेटप्रूफ कार से जा भिड़ी।
टक्कर के बावजूद वीआईपी काफिला बिना रुके आगे बढ़ गया। घटना के तुरंत बाद हेड कांस्टेबल ने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और उसकी पहचान कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।