चार महीने बाद उर्मिला हत्याकांड से उठा पर्दा: ननद और मौलाना ने मिलकर की थी हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मेजा क्षेत्र में चार माह पूर्व हुई महिला के अपहरण की गुत्थी सुलझ गई है। सोमवार को पुलिस ने मामले में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि महिला की हत्या कर उसका शव जंगल में फेंक दिया गया था। इस मामले में पीड़िता की रिश्ते में ननद लगने वाली महिला और एक मौलाना को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर मांडा के जंगल से महिला का कंकाल बरामद कर लिया गया है।

उरुवा निवासी 45 वर्षीय उर्मिला देवी 6 अप्रैल को अचानक लापता हो गई थीं। उनके पति वीरेंद्र गुप्ता, जो उरुवा चौराहे पर मिठाई की दुकान चलाते हैं, ने बताया कि घटना के दिन उनकी पत्नी को उनके मामा की बेटी गुड़िया और मौलाना पिंटू अंसारी (निवासी भारतगंज, मांडा) अपने साथ ले गए थे। अगले दिन जब उर्मिला वापस नहीं लौटीं तो वीरेंद्र ने गुड़िया से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने मौलाना के साथ मिलकर दो लाख रुपये की मांग करते हुए धमकी दी कि रकम न देने पर पत्नी को बेच दिया जाएगा।

पत्नी की तलाश में नाकाम रहने के बाद वीरेंद्र ने 4 मई को दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अपहरण का मामला दर्ज कराया। शिकायत में उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीते वर्ष बेटे के इलाज के बहाने पिंटू ने गुड़िया के माध्यम से घर में आना-जाना शुरू किया और बाद में रकम दोगुना करने का झांसा देकर 9.5 लाख रुपये भी हड़प लिए थे।

तकनीकी साक्ष्यों से टूटी चुप्पी

मामला दर्ज होने के बाद आरोपी हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लेने में कामयाब हो गए, लेकिन पुलिस ने तकनीकी निगरानी जारी रखी। मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स की जांच में संदेह गहराया। सोमवार को जब दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई तो जवाबों में विरोधाभास मिला। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली, जिससे पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।

जंगल में ले जाकर की थी हत्या

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 6 अप्रैल को उर्मिला को बहाने से प्रयागपुर जंगल ले जाया गया, जहां पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई। शव को वहीं छोड़कर दोनों मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जब घटनास्थल की तलाशी ली तो एक कंकाल मिला, जिसकी चूड़ियों और कपड़ों के आधार पर वीरेंद्र ने पहचान की।

हत्या के पीछे थी ठगी की मंशा

पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों ने उर्मिला से पैसे ऐंठने की नीयत से पहले धोखाधड़ी की और फिर सबूत मिटाने के लिए उसकी हत्या कर दी। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

आपसी संबंध भी बने वारदात की वजह

तफ्तीश में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपी एक ही इलाके के रहने वाले हैं और उनके बीच पुराने करीबी संबंध थे। मौलाना तंत्र-मंत्र और झाड़फूंक का काम करता था और इसी बहाने दोनों की मुलाकात हुई थी, जो बाद में लगातार बातचीत और घर आने-जाने में बदल गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here