प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित सेवापुरी ब्लॉक स्थित बनौली गांव में होने वाली जनसभा के मद्देनज़र सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसभा के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और ऐसे तत्वों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री के आगमन मार्ग पर यातायात पूरी तरह सुचारु रहे, इसके लिए व्यापक ट्रैफिक प्लान लागू किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम निर्बाध रूप से कार्य करता रहे और सभा स्थल पर पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था समय से पूरी कर ली जाए। सुरक्षा प्रबंधों में किसी प्रकार की चूक न हो, इस पर विशेष ध्यान देने को कहा।
उन्होंने सावन के दृष्टिकोण से विशेष स्वच्छता अभियान चलाने और शहर में जलभराव न होने देने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि वार्ड स्तर पर समितियों का गठन करके स्वच्छता को प्रभावी रूप दिया जाए। सभा स्थल और उसके आसपास सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग प्रतिबंधित किया जाए तथा वरुणा नदी की सफाई भी अभियान स्वरूप की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सावन के पावन महीने में प्रधानमंत्री का आगमन एक विशेष अवसर है और यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि आयोजन पूरी तरह सुव्यवस्थित और सफल हो। बैठक में मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम, परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास से जुड़ी तैयारियों की प्रेजेंटेशन दी, जबकि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा से जुड़ी तैयारियों की जानकारी दी।