यूपी में 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला, 10 जिलों के डीएम बदले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 23 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस बदलाव की सूची में गोरखपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज, बहराइच सहित 10 जिलों के जिलाधिकारियों को बदला गया है।

गोंडा की डीएम नेहा शर्मा को अब निबंधन विभाग का प्रभारी महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा को प्रयागराज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, बहराइच की डीएम मोनिका रानी को बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है।

अयोध्या में कमिश्नर बदले, गोरखपुर को मिला नया डीएम
अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल को अब गृह विभाग का सचिव बनाया गया है, जबकि राजेश कुमार को उनका स्थान देकर अयोध्या का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है। गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश को नोएडा प्राधिकरण का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है।

गाजियाबाद में छह महीने से डीएम के पद पर तैनात दीपक मीणा को अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर की कमान सौंपी गई है। उनकी कार्यशैली को शासन ने सराहा और हाल ही में सकुशल संपन्न हुई कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं में उनकी भूमिका सराहनीय मानी गई।

तबादलों की प्रमुख सूची इस प्रकार है:

क्रमअधिकारी का नामपूर्व तैनातीनई तैनाती
1नेहा शर्माडीएम, गोंडाआईजी निबंधन
2मोनिका रानीडीएम, बहराइचविशेष सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग
3गौरव दयालमंडलायुक्त, अयोध्यासचिव, गृह विभाग
4राजेश कुमारसचिव, गृह व सतर्कतामंडलायुक्त, अयोध्या
5कृष्णा करुणेशडीएम, गोरखपुरअपर सीईओ, नोएडा
6दीपक मीणाडीएम, गाजियाबादडीएम, गोरखपुर
7रविंद्र कुमार मंडरडीएम, प्रयागराजडीएम, गाजियाबाद
8मनीष वर्माडीएम, गौतमबुद्ध नगरडीएम, प्रयागराज
9मेधा रूपमडीएम, कासगंजडीएम, गौतमबुद्ध नगर
10प्रणय सिंहअपर आयुक्त, गन्नाडीएम, कासगंज
11आलोक सिंहडीएम, कानपुर देहातविशेष सचिव, राज्य संपत्ति
12कपिल सिंहअपर सीईओ, यमुना एक्सप्रेसवेडीएम, कानपुर देहात
13अक्षय त्रिपाठीडीएम, ललितपुरडीएम, बहराइच
14अमनदीप खुल्लरविशेष सचिव, कृषिडीएम, ललितपुर
15पवन गंगवारविशेष सचिव, संपत्ति विभागडीएम, मिर्जापुर
16प्रियंका निरंजनडीएम, मिर्जापुरडीएम, गोंडा
17जयनाथ यादवसंयुक्त निदेशक, दिव्यांगजनविशेष सचिव, कृषि
18प्रणता ऐश्वर्याविशेष सचिव, नमामि गंगेसीडीओ, सीतापुर
19मिनिष्ती एससचिव, वित्तगन्ना आयुक्त, यूपी
20प्रमोद उपाध्यायगन्ना आयुक्तसचिव, समाज कल्याण विभाग
21सारिका मोहनसचिव, बेसिक शिक्षासचिव, वित्त विभाग
22अमृत त्रिपाठीसीईओ, बुंदेलखंड औद्योगिक प्राधिकरणसचिव, उच्च शिक्षा
23विमल कुमार दुबेमंडलायुक्त, झांसीअतिरिक्त प्रभार, सीईओ बुंदेलखंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here