मंडी में भूस्खलन से तबाही, कई मकान और वाहन मलबे में दबे, दो शव बरामद

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के बाद भूस्खलन ने तबाही मचा दी है। लवांडी ब्रिज के समीप हुए भूस्खलन से कई घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि सड़कें मलबे से पट गई हैं। दर्जनों वाहन या तो टूट गए हैं या मलबे में पूरी तरह दब चुके हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धर्मपुर स्थित लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय और अधीक्षण अभियंता कार्यालय के ऊपर भी भारी मात्रा में मलबा गिरा है, जिससे कई वाहन दब गए। कुछ लोगों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया।

राजमार्गों पर आवागमन ठप

पुलिस नियंत्रण कक्ष मंडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग-154 (मंडी से जोगिंद्रनगर मार्ग) लवांडी ब्रिज के पास भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया है। इस बारे में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग-21 (मंडी से कुल्लू मार्ग) पर भी चार मील, नौ मील (पंडोह के निकट) और डवाड़ा (औट के पास) के इलाकों में भूस्खलन के कारण यातायात पूरी तरह से रोक दिया गया है।

बादल फटने की आशंका, राहत कार्य जारी

नगर निगम मंडी के आयुक्त रोहित राठौर ने बताया कि भारी वर्षा के चलते पहाड़ियों का मलबा नीचे बसे इलाकों में आ गया है। उन्होंने आशंका जताई कि यह घटना बादल फटने के कारण हुई हो सकती है। जेल रोड क्षेत्र में भारी नुकसान की सूचना मिली है, जहां से दो शव बरामद किए गए हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की टीमें लगी हुई हैं।

मौसम बना बाधा, बहाली में हो रही देरी

एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण मलबा हटाने और मार्ग बहाल करने में कठिनाइयाँ आ रही हैं। जब तक मौसम साफ नहीं होता, तब तक रास्तों को फिर से खोलना संभव नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here