बरेली शहर के आसपास और ग्रामीण इलाकों में बीती रात रहस्यमय तरीके से उड़ते ड्रोन जैसी वस्तुओं की आवाज ने सनसनी फैला दी। स्थानीय लोगों के बीच आशंका है कि ड्रोन की मदद से घरों की रेकी कर चोरी की योजना बनाई जा रही है। सोमवार सुबह फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के एक गांव की छत पर ड्रोन जैसा खिलौना मिलने के बाद इन चर्चाओं को और बल मिला। वहीं, हाफिजगंज के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन द्वारा बनाए गए वीडियो ने भी माहौल को और अधिक डरावना बना दिया, जिसमें उन्होंने स्कूल परिसर में संदिग्ध गतिविधियों की बात कही है।
बेरोजगार युवक को ड्रोन चोर समझकर पकड़ा
भोजीपुरा में ग्रामीणों ने शनिवार रात एक युवक को संदिग्ध मानते हुए पकड़ लिया। गश्त के दौरान लोग उसे ड्रोन ऑपरेटर समझ बैठे। जांच में युवक की पहचान सहारनपुर के बड़गांव निवासी हुकुम सिंह के रूप में हुई, जो पिछले चार महीनों से बिना बताए घर छोड़कर रोजगार की तलाश में निकला था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने गंगोह थाना संपर्क कर परिवार से संपर्क कराया और युवक को सकुशल उनके हवाले कर दिया।
वायरल चिट्ठी में ड्रोन सर्वे की पुष्टि
इसी बीच सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश भू-स्थानिक निदेशालय के निदेशक की एक चिट्ठी वायरल हो रही है, जिसमें बताया गया है कि एनजीटी के निर्देश पर पूरे राज्य में नदियों के फ्लड प्लेन क्षेत्र के चिन्हांकन हेतु ड्रोन सर्वेक्षण कराया जा रहा है। यदि यह पत्र सत्य है, तो नदी किनारे ड्रोन देखे जाने की घटनाओं को लेकर फैल रही अफवाहें स्वतः समाप्त हो सकती हैं।
ड्रोन चोर की आशंका में चार भाइयों से मारपीट
फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के भिटौरा स्टेशन के पास दिल्ली से लौट रहे चार भाइयों को ग्रामीणों ने ड्रोन चोर समझकर पकड़ लिया और मारपीट की। ये लोग अपने लापता भाई भूरा को खोजकर दिल्ली से वापस लौट रहे थे। पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति संभाली और सभी को छोड़ दिया। इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह ने चेताया कि अफवाह के आधार पर किसी के साथ भी मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
छत पर मिला ड्रोन जैसा खिलौना निकला साधारण उपकरण
गांव मड़ौली में एक बच्चे को छत पर ड्रोन जैसी चीज़ दिखी, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि वह एक साधारण खिलौना था, जिसकी कीमत करीब 863 रुपये थी और उसमें कैमरा नहीं था। एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा के अनुसार, बैटरी डिस्चार्ज होने से वह गिर गया होगा। पुलिस इसे किसी शरारती तत्व की हरकत मानकर जांच में जुटी है।
स्कूल वार्डन का दावा—ड्रोन मंडरा रहा, खिड़की पर दस्तक दी गई
हाफिजगंज के कस्तूरबा स्कूल की वार्डन सपना पांडे ने वीडियो साझा कर बताया कि बीते चार दिनों से स्कूल के ऊपर ड्रोन मंडरा रहा है। रविवार रात करीब 11 बजे एक व्यक्ति ने खिड़की पर दस्तक दी, जिससे छात्राएं भयभीत हो गईं। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला। सुरक्षा के मद्देनज़र गश्त बढ़ा दी गई है।
ड्रोन की अफवाह के बीच कार चोर पकड़े गए
गांव मुल्लापुर दोहरिया में ड्रोन की आशंका के चलते गश्त कर रहे ग्रामीणों को एक संदिग्ध सफेद कार दिखाई दी। पीछा करने पर वह कीचड़ में फंस गई और आरोपी भाग निकले। ग्रामीणों ने कार को सुबह तक घेरकर रखा। जांच में पता चला कि कार इज्जतनगर निवासी जितेंद्र की है, जो उसे घर छोड़कर मंदिर दर्शन के लिए गए थे। पुलिस को आशंका है कि कार चोरी की कोशिश ग्रामीणों की सतर्कता से विफल हो गई।
फायरिंग और अफवाह से दहशत
फरीदपुर तहसील के विभिन्न गांवों में ड्रोन और चोरी की अफवाहों के बीच लोग पूरी रात पहरेदारी करते रहे। कुछ क्षेत्रों में लोगों ने डर के मारे फायरिंग तक कर दी। मोहल्ला परा जाटवान में कई राउंड गोलियां चलने की बात सामने आई है। अन्य मोहल्लों में भी इसी तरह का डर बना रहा।
एसएसपी ने दी चेतावनी, पुलिस चलाएगी जागरूकता अभियान
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि अफवाहें ड्रोन से ज्यादा नुकसान कर रही हैं। शादी और धार्मिक आयोजनों में भी ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल होता है, ऐसे में किसी भी ड्रोन गतिविधि की जानकारी पहले से पुलिस को दी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि ग्राम सुरक्षा समितियों, सरकारी कर्मचारियों और मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही अपील की कि किसी संदिग्ध गतिविधि पर कानून हाथ में न लें, बल्कि तुरंत पुलिस को सूचित करें।