भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ का समापन निकट, लंदन में टीम इंडिया का भव्य स्वागत

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को मज़बूती दी। अब सीरीज़ का पाँचवाँ और अंतिम टेस्ट मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले, भारतीय क्रिकेट टीम का लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

गंभीर बोले— इंग्लैंड दौरा हमेशा खास

इस अवसर पर टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इंग्लैंड का दौरा हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन इन दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंध इसे और भी महत्वपूर्ण बना देते हैं। उन्होंने कहा, “यहां हमें जबरदस्त समर्थन मिला है और अंतिम टेस्ट में जीत दर्ज कर देशवासियों को गर्व की अनुभूति कराना हमारा लक्ष्य है।” उन्होंने भारतीय समर्थकों को धन्यवाद भी दिया।

उच्चायुक्त ने सराहा खिलाड़ियों का जज़्बा

भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने भारतीय खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि अब तक सीरीज़ काफी प्रतिस्पर्धी रही है और खिलाड़ी दोनों ओर से पूरी ताकत के साथ खेले हैं। उन्होंने कहा, “अंतिम नतीजे से फर्क नहीं पड़ता, हम टीम इंडिया के साथ हमेशा खड़े हैं। देश के लिए खेलना गौरव की बात है।”

शुभमन गिल ने दिखाया आत्मविश्वास

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इस अवसर पर कहा, “सीरीज़ से पहले मुझे लगा था कि मैं अब तक खुद को पूरी तरह साबित नहीं कर पाया हूं, लेकिन इस बार मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने का मौका मिला। चार टेस्ट में 700 से अधिक रन बनाकर संतोष है।”

ओवल टेस्ट में सीरीज़ पर निगाहें

अब तक खेले गए चार टेस्ट मैचों में इंग्लैंड को 2-1 की बढ़त है। इंग्लैंड ने पहला और तीसरा टेस्ट जीता था, जबकि भारत ने दूसरा मैच अपने नाम किया था। पांचवां टेस्ट भारत के लिए सीरीज़ बराबर करने का मौका है, जबकि इंग्लैंड इसे जीतकर ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here