जम्मू के गांधीनगर इलाके में रविवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फुटेज में साफ देखा गया कि एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने पहले एक बुजुर्ग की स्कूटी को छुआ, जिससे वह असंतुलित होकर गिर पड़े, और फिर चालक ने गाड़ी को पीछे कर जानबूझकर बुजुर्ग को कुचल दिया।
घटना रविवार करीब डेढ़ बजे की है, जब 68 वर्षीय कमलकांत दत्ता अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे। स्कूटी के छूते ही वह सड़क पर गिर पड़े, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह हैरान कर देने वाला था। थार चालक ने गाड़ी को रिवर्स किया और बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी कुछ देर घायल के पास रुका और फिर मौके से फरार हो गया।
घायल की हालत गंभीर, आईसीयू में भर्ती
परिवार के अनुसार, हादसे के बाद बुजुर्ग को गंभीर हालत में जीएमसी जम्मू के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बेटे वीशू ने बताया कि टक्कर के चलते उनके पिता को ब्रेन हेमरेज हो गया है। उन्होंने इसे जानलेवा हमला करार देते हुए दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
थार जब्त, चालक हिरासत में
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित थार (JK02DP-9594) को जब्त कर लिया है। गांधीनगर थाना प्रभारी व एसपी अजय शर्मा ने जानकारी दी कि वाहन नानक नगर निवासी मनन आनंद चला रहा था, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीसीटीवी में दर्ज हुई वारदात
एलोरा टैक्सटाइल के पास ग्रीन बेल्ट पार्क के नजदीक यह घटना घटी। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह थार चालक ने पहले बुजुर्ग को गिराया और फिर जानबूझकर रिवर्स कर उन्हें टक्कर मारी। आरोपी की यह हरकत क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।
पीड़ित परिवार की मांग— हो सख्त कार्रवाई
बुजुर्ग के बेटे वीशू ने बताया कि उनके पिता अपनी दुकान का सामान देकर लौट रहे थे। “हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं है। यह पूरी तरह से खुलेआम गुंडागर्दी और जानलेवा हमला है। हमने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंप दिया है और उम्मीद है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होगी।”