गौरव गोगोई की पत्नी की नागरिकता मामले की जांच एनआईए को सौंपेगी असम सरकार

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न की विदेशी नागरिकता और पाकिस्तान से जुड़े संभावित संपर्कों की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी जा सकती है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने संकेत दिया है कि राज्य सरकार सितंबर में इस मामले की एनआईए जांच की सिफारिश करेगी। फिलहाल राज्य स्तर पर विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर प्रारंभिक पड़ताल शुरू की जा चुकी है।

सीएम का गंभीर आरोप: “पाकिस्तान से संबंध”

28 जुलाई को एक सोशल मीडिया पोस्ट में मुख्यमंत्री सरमा ने गौरव गोगोई पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दिए उनके भाषण से यह स्पष्ट होता है कि वे पाकिस्तान के हितों की पैरवी कर रहे हैं। सरमा के अनुसार, गोगोई की विदेश यात्रा और पाकिस्तान के उच्चाधिकारियों से कथित संबंध इस बात की पुष्टि करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी और बच्चों की विदेशी नागरिकता होने के कारण वे भारत छोड़ने के लिए स्वतंत्र हैं, जो राज्य और देश के हित में चिंता का विषय है।

ISI कनेक्शन की जांच के निर्देश

सीएम सरमा ने पहले भी एलिजाबेथ कोलबर्न पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संबंध होने का आरोप लगाया था। सरकार ने इस मामले में SIT का गठन किया है जो एलिजाबेथ और पाकिस्तान प्लानिंग कमीशन के स्थायी सलाहकार अली तौकीर शेख के बीच संभावित संपर्कों की जांच करेगी। बताया जा रहा है कि एलिजाबेथ ने इस्लामाबाद में एक संगठन के साथ कार्य किया था, जिसे कट्टरपंथी विचारधारा से जोड़कर देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री का दावा है कि अली तौकीर शेख उस दौरान एलिजाबेथ के वरिष्ठ अधिकारी थे।

भारतीय नागरिकता अब तक क्यों नहीं ली?

सीएम सरमा ने सवाल उठाया कि भारतीय सांसद की पत्नी होने के बावजूद एलिजाबेथ ने अब तक भारतीय नागरिकता क्यों नहीं ली, जबकि उनकी शादी को 12 वर्ष हो चुके हैं। सरकार को शक है कि नागरिकता न लेने के पीछे राजनीतिक और रणनीतिक मंशा हो सकती है।

गौरव गोगोई ने खारिज किए आरोप

इन आरोपों को लेकर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी पत्नी को ISI एजेंट कहा जा रहा है, तो इसी तर्ज पर उन्हें भी रॉ (RAW) एजेंट घोषित किया जा सकता है। गोगोई ने इन आरोपों को निराधार बताया और कहा कि बीजेपी मुद्दों के अभाव में निजी हमलों का सहारा ले रही है।

कौन हैं एलिजाबेथ कोलबर्न?

एलिजाबेथ कोलबर्न ब्रिटेन में जन्मी हैं और उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक अर्थव्यवस्था में स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त की है। वर्ष 2013 में उन्होंने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई से विवाह किया। वर्ष 2011 से 2015 तक वह क्लाइमेट एंड डेवलपमेंट नॉलेज नेटवर्क (CDKN) के साथ कार्यरत रहीं, जहां उन्होंने भारत और नेपाल में कार्यक्रमों का समन्वय किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कुछ समय पाकिस्तान में भी कार्य किया, जहां उनके वरिष्ठ अली शेख थे, जिन पर भारत विरोधी गतिविधियों से जुड़ा होने का आरोप है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here