मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कार्यालय से चोरी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। लाखों रुपये मूल्य की आईपीएल जर्सियां ऑफिस से गायब हो गईं। जिस जगह पर हर समय सख्त सुरक्षा रहती है, वहां चोरी की घटना ने सभी को चौंका दिया है।
गार्ड ने उड़ाईं 261 जर्सियां
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चोरी गई जर्सियों की कुल कीमत करीब 6.5 लाख रुपये है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस चोरी के पीछे कोई बाहरी नहीं बल्कि वहीं का सुरक्षा गार्ड फारूक असलम खान निकला, जिसने स्टोर रूम से 261 जर्सियां चुरा लीं। एक-एक जर्सी की कीमत करीब 2,500 रुपये बताई जा रही है।
ऑनलाइन जुए की लत बनी वजह
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद फारूक ने बताया कि उसने ये जर्सियां अपनी ऑनलाइन जुए की लत पूरी करने के लिए चुराई थीं। चोरी की गई जर्सियां किसी एक टीम की नहीं, बल्कि आईपीएल की अलग-अलग टीमों की थीं। चोरी के बाद उसने इन्हें हरियाणा के एक ऑनलाइन डीलर को बेच दिया, जिससे उसकी पहचान सोशल मीडिया के ज़रिए हुई थी।
प्राथमिक जांच में डीलर को इस बात की जानकारी नहीं थी कि जर्सियां चोरी की हैं। 13 जून को हुई इस चोरी का पता तब चला जब बीसीसीआई ऑफिस में ऑडिट के दौरान स्टॉक में कमी पाई गई। जांच के बाद सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि फारूक एक डिब्बे में जर्सियां ले जाते हुए नजर आया।
50 जर्सियां बरामद, बैंक खाते की जांच जारी
चोरी गई 261 जर्सियों में से अब तक 50 बरामद की जा चुकी हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, फारूक को डीलर से भुगतान मिल चुका था, लेकिन उसने वह रकम ऑनलाइन सट्टेबाज़ी में गंवा दी। अब जांच टीम उसके बैंक खाते की निगरानी कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उसकी दी गई जानकारी सही है या नहीं।
फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि चोरी हुई ये जर्सियां खिलाड़ियों के उपयोग की थीं या फैंस के लिए तैयार की गई थीं। मामले की छानबीन जारी है और बीसीसीआई ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आंतरिक समीक्षा शुरू कर दी है।