वृंदावन में धार्मिक प्रवचनकर्ता अनिरुद्धाचार्य महाराज के एक कथित बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी से महिला संगठनों में गहरा रोष है और वे इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
महासभा अध्यक्ष ने दर्ज कराई शिकायत
इसी क्रम में अखिल भारत हिंदू महासभा, आगरा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर वृंदावन पहुंचीं। उन्होंने कोतवाली में एक शिकायती पत्र देकर अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। अगले दिन वह गौरी गोपाल आश्रम भी पहुंचीं, लेकिन वहां अनिरुद्धाचार्य महाराज की अनुपस्थिति के कारण उनकी मुलाकात नहीं हो सकी।
प्रदर्शन से पहले पुलिस ने रोका
प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मीरा राठौर तथा महासभा के अन्य सदस्यों को कोतवाली ले गई। वहां सिटी मजिस्ट्रेट ने उनसे मुलाकात कर उनकी मांगों को सुना। कार्यकर्ताओं ने अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की मांग दोहराई।
बातचीत के बाद महासभा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली परिसर के बाहर अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ नारेबाज़ी की और उनके पोस्टर पर कालिख पोतकर विरोध जताया।
“जब तक कार्रवाई नहीं होगी, नहीं बांधूंगी चोटी”: मीरा राठौर
मीरा राठौर ने बयान में कहा कि एक महिला होने के नाते उन्हें महाराज की टिप्पणी अत्यंत आपत्तिजनक लगी है। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती और मामला दर्ज नहीं होता, वह अपने बालों की चोटी नहीं बांधेंगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अनिरुद्धाचार्य को मानसिक अस्पताल भिजवाने के लिए संघर्ष करती रहेंगी।