लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर मंगलवार दोपहर एक बड़ा रेल हादसा टल गया। फतेहपुर गांव के पास स्थित एक लंबे समय से बंद रेलवे फाटक को पार करने की कोशिश के दौरान एक व्यक्ति अपनी लहसुन से लदी बाइक को रेल पटरियों पर छोड़कर भाग गया, जिससे वह एक मालगाड़ी से जा टकराई।
घटना दोपहर करीब 1 बजे की है, जब अज्ञात व्यक्ति सुल्तानपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी को देख बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। बाइक सीधे इंजन से टकराकर उसमें फंस गई, जिससे मालगाड़ी को डाउन ट्रैक पर करीब आधे घंटे तक रोका गया।
रेल कर्मियों ने हटाई बाइक, ट्रेन की आवाजाही बहाल
घटना की जानकारी मिलते ही मालगाड़ी के गार्ड बी.पी. सिंह ने इसकी सूचना पखरौली स्टेशन और रेलवे पुलिस को दी। तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक से बाइक को हटाया, जिसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
रेलवे पुलिस का कहना है कि बाइक चालक की पहचान की जा रही है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत पखरौली स्टेशन के पश्चिमी सिरे पर फतेहपुर गांव के पास हुई। गौरतलब है कि जहां हादसा हुआ, वह रेलवे फाटक कई वर्षों से बंद पड़ा है।