युवक ने ट्रक के पहिए के नीचे आकर दी जान, मौके पर मौत

खतौली (मुजफ्फरनगर)। बुढ़ाना तिराहे के समीप मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में अज्ञात युवक की मौत हो गई। सड़क किनारे खड़ा युवक अचानक चलते ट्रक के पिछले पहियों के नीचे लेट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि युवक का शव सड़क पर काफी दूर तक घिसटता चला गया। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

सुबह करीब सात बजे यह दिल दहला देने वाला हादसा तब हुआ, जब एक युवक बुढ़ाना तिराहे के पास सड़क किनारे खड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही एक ट्रक बुढ़ाना की ओर बढ़ा, युवक अचानक दौड़कर ट्रक के पिछले पहियों के नीचे चला गया और बुरी तरह कुचल गया। शव घसीटता हुआ काफी दूर तक गया, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन नहीं मिला है। पहचान कराने के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here