मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पचेंडा पुलिया के समीप स्थित नाले से एक अज्ञात व्यक्ति का अर्धविकसित शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राहगीरों द्वारा बदबू महसूस किए जाने के बाद जब उन्होंने झांका तो नाले में शव दिखाई दिया, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को नाले से बाहर निकलवाया। कोतवाल दिनेशचंद्र बघेल के अनुसार, शव अत्यधिक पुराना है और लगभग कंकाल की स्थिति में पहुंच चुका है। मृतक के शरीर पर सर्दियों के कपड़े थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी मृत्यु सर्दी के मौसम में ही हुई होगी।
फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पहचान और मृत्यु के कारणों की जांच शुरू कर दी है।