उत्तर दिल्ली के सिविल लाइंस क्षेत्र में सहगल कॉलोनी के प्लॉट नंबर एक पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक दीवार के ढहने से एक महिला और उसके 17 वर्षीय बेटे की जान चली गई। मृतकों की पहचान मीरा और उसके बेटे गणपत के रूप में हुई है। यह घटना दिल्ली के उपराज्यपाल निवास के पास घटी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया और मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया।