हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच हुई तीखी बहस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि संसद में ऐसा लग रहा है जैसे 20-20 क्रिकेट मैच चल रहा हो, जिसमें एक तरफ भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी टीमें भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जबकि दूसरी ओर कांग्रेस और सहयोगी दल पाकिस्तान की भूमिका में नजर आ रहे हैं। विज ने तंज कसते हुए कहा कि पूरा देश इस मुकाबले को देख रहा है और परिणाम पहले से तय है—भारत की ही जीत होगी।
आतंकी हमले पर केंद्र सरकार की सख्ती
विज ने ऑपरेशन महादेव के तहत श्रीनगर में हुई मुठभेड़ पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान शाह उर्फ मूसा मारा गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश की सुरक्षा और अखंडता के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जो भी भारत की संप्रभुता पर हमला करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब न सिर्फ आतंकियों को दिया गया है, बल्कि पाकिस्तान को भी उसकी भूमिका के लिए करारा सबक सिखाया गया है। विज ने कहा कि भारत में होने वाली अधिकांश आतंकी गतिविधियों के पीछे पाकिस्तान का हाथ होता है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि आतंकी और पाकिस्तानी सेना में फर्क सिर्फ वर्दी का है—एक वर्दी में होते हैं और दूसरे बिना वर्दी के।