एसीबी ने रिश्वत लेते पकड़ा रोजगार सेवक, भ्रष्टाचार पर कसा शिकंजा

झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को पलामू प्रमंडल की एसीबी टीम ने लातेहार जिले के मनिका प्रखंड के जमा पंचायत में कार्रवाई करते हुए एक रोजगार सेवक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोजगार सेवक चंदन कुमार ने एक सरकारी योजना से संबंधित कार्य के बदले एक लाभार्थी से पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई की और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के बाद चंदन कुमार को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई न केवल प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है, बल्कि आम लोगों के बीच भ्रष्टाचार के विरुद्ध उठाए गए इस कदम को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

जांच जारी, दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

पलामू प्रमंडल के एसीबी अधिकारियों ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है। यदि आरोपी पर आरोप सिद्ध होते हैं, तो उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी शिकायत पर पहले तथ्यों की जांच की जाती है और प्रमाण मिलने पर ही कार्रवाई की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here