उत्तराखंड लोअर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 का परिणाम घोषित, 1771 अभ्यर्थी सफल

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य सिविल/अवर अधीनस्थ सेवा (लोअर पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 1771 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है।

यह परीक्षा 11 मई को आयोजित की गई थी, जिसमें नायब तहसीलदार, उप कारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, खांडसारी निरीक्षक, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक और गन्ना विकास निरीक्षक सहित विभिन्न पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

परीक्षा परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के अनुसार, मुख्य परीक्षा आगामी 13 और 14 सितंबर को प्रस्तावित है, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here