इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में चैंपियन बनी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को इसकी औपचारिक घोषणा की।
गौरतलब है कि चंद्रकांत पंडित के मार्गदर्शन में केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से शिकस्त दी थी।
केकेआर ने दी जानकारी
फ्रेंचाइजी की ओर से जारी बयान में कहा गया, “चंद्रकांत पंडित ने नए अवसरों की तलाश में कोच पद छोड़ने का निर्णय लिया है। हम उनके नेतृत्व, अनुशासन और उस योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हैं, जिसकी बदौलत केकेआर ने 2024 में आईपीएल खिताब जीता। उनकी कोचिंग ने टीम को मजबूती दी और एक नई दिशा दी। हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
पंडित को 2022 में केकेआर का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।
आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में केकेआर का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। सत्र शुरू होने से पहले टीम ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया और अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपी। पूरे टूर्नामेंट में टीम ने 14 मुकाबलों में सिर्फ पांच जीत दर्ज की जबकि सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा। अंक तालिका में केकेआर आठवें स्थान पर रही।