श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई। सेना के अधिकारियों के अनुसार, नियंत्रण रेखा के पास दो संदिग्ध आतंकवादी पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सतर्क जवानों ने उन्हें रोका, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।
सेना ने इस अभियान को ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ नाम दिया है। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया मंच X पर जानकारी दी कि पुंछ सेक्टर में बाड़ के नजदीक संदिग्ध हलचल दिखाई दी थी। इसके बाद आमने-सामने की गोलीबारी हुई और फिलहाल ऑपरेशन जारी है।
इलाके में चल रहा तलाशी अभियान
सुरक्षा बल पूरे क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान चला रहे हैं ताकि किसी अन्य छिपे खतरे को समय रहते निष्क्रिय किया जा सके। स्थानीय निवासियों को सतर्कता बरतने और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
हालिया ऑपरेशनों की कड़ी में अगला कदम
इससे पहले अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और फिर ‘ऑपरेशन महादेव’ चलाया था, जिसके तहत लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर सुलेमान शाह समेत तीन आतंकियों को श्रीनगर में ढेर कर दिया गया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी संसद में ‘ऑपरेशन महादेव’ का जिक्र किया था।