हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में बीते रविवार को मची भगदड़ के दौरान घायल हुई एक महिला की बुधवार सुबह एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या अब नौ हो गई है। मृतका की पहचान 55 वर्षीय फूलमती के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की निवासी थीं।
फूलमती को हादसे के बाद गंभीर चोटों के चलते जिला अस्पताल से ऋषिकेश स्थित एम्स में रेफर किया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। बुधवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।
अभी भी पांच लोग अस्पताल में भर्ती
हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने महिला की मौत की पुष्टि की है। एम्स प्रशासन के मुताबिक, फिलहाल पांच घायल श्रद्धालु अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें रामपुर (उत्तर प्रदेश) की दीक्षा और उनकी चार वर्षीय बेटी आकांक्षी को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है, जबकि दो अन्य मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। एक मरीज की स्थिति अब स्थिर बताई गई है।
अफवाह ने ली जानें
रविवार को मंदिर मार्ग पर अचानक भगदड़ मच गई थी, जिससे कई श्रद्धालु दबकर घायल हो गए थे। शुरुआती जांच में सामने आया था कि मंदिर की ओर चढ़ाई कर रहे श्रद्धालुओं के बीच करंट लगने की अफवाह फैलने के कारण अफरा-तफरी मच गई थी। इसी दौरान कई लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े, जिससे आठ लोगों की तत्काल मौत हो गई थी और कई गंभीर रूप से घायल हुए थे।