सदी का सबसे बड़ा झूठा है ट्रंप- राज्यसभा में मनोज झा ने की निंदा प्रस्ताव की मांग

राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हुई चर्चा के दौरान आरजेडी सांसद मनोज झा ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित दावों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने मांग की कि संसद में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर ट्रंप की निंदा की जाए। ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान सीजफायर में मध्यस्थता के दावे को झूठा बताते हुए झा ने उनकी तुलना कॉमिक पात्र चाचा चौधरी से की और उन्हें “इस सदी का सबसे बड़ा झूठ बोलने वाला” करार दिया।

पहल्गाम हादसे पर भी व्यक्त की संवेदना
मनोज झा ने अपने संबोधन में हाल ही में हुए पहल्गाम हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें जान गंवाने वाले 26 लोगों की पीड़ा केवल उनके परिवारों तक सीमित नहीं, बल्कि यह पूरे देश की संवेदना है। उन्होंने कहा कि भारत ने हर आपदा में एकजुटता दिखाई है, जैसा कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी देखा गया था।

“सरकार और देश में फर्क है” – झा
प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा में दिए गए उस बयान पर टिप्पणी करते हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे “देश का पक्ष रखने आए हैं”, मनोज झा ने कहा कि संसद में सरकार और विपक्ष दोनों की आवाज मिलकर देश की राय बनती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार और राष्ट्र को एक ही मानना सही नहीं है।

“ट्रंप में चाचा चौधरी के नकारात्मक गुण”
झा ने व्यंग्य करते हुए कहा कि ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे चरित्र के सभी नकारात्मक गुण दिखाई देते हैं। उन्होंने आग्रह किया कि ट्रंप के बार-बार किए गए झूठे मध्यस्थता के दावों की संसद में एकमत से निंदा की जानी चाहिए।

इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की भी मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here