चरखी-दादरी में एचटेट देने जा रही अभ्यर्थी की गाड़ी से टकराई डीसी की गाड़ी

चरखी-दादरी में हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के दिन एक दिलचस्प वाकया सामने आया। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे दादरी के उपायुक्त मुनीश शर्मा की गाड़ी को पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। गाड़ी एक महिला अभ्यर्थी की थी, जो अपने पति के साथ परीक्षा देने जा रही थी। हालांकि, स्थिति स्पष्ट होने पर उपायुक्त ने सहानुभूति और समझदारी दिखाते हुए दोनों को परीक्षा केंद्र जाने की अनुमति दी।

घटना मौड़ी गांव के पास हुई, जब डीसी की सरकारी गाड़ी को पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। बातचीत में पता चला कि कार अभ्यर्थी की थी और उसका पति मोबाइल पर परीक्षा केंद्र की लोकेशन देख रहा था, जिससे उसका ध्यान भटक गया और यह दुर्घटना हो गई। दोनों रानीला गांव से मौड़ी के सीबीएस स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र जा रहे थे।

उपायुक्त ने न केवल उन्हें समझाया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग कितना खतरनाक हो सकता है, बल्कि उन्हें शुभकामनाएं देकर आगे बढ़ने की अनुमति भी दी। सौभाग्यवश हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, हालांकि उपायुक्त की गाड़ी को पीछे से क्षति जरूर पहुंची है। उनके स्टाफ के अनुसार, गाड़ी के नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी के माध्यम से की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here