आईपीएल के लिए बना साउथ ब्लॉक पहली बारिश में ही ध्वस्त

राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए किए गए करोड़ों के रिनोवेशन की पोल पहली ही बारिश में खुल गई। स्टेडियम के साउथ ब्लॉक में बनाई गई शेन वॉर्न गैलरी से पानी टपकने लगा है और फॉल सीलिंग जगह-जगह से उखड़ गई है। राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइज़ी द्वारा करीब 9.85 करोड़ रुपए की लागत से स्टेडियम का नवीनीकरण कराया गया था, जिसमें साउथ ब्लॉक पर लगभग 2-3 करोड़ रुपए खर्च हुए। अब इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन ने स्वयं साउथ ब्लॉक का निरीक्षण किया और गंभीर अनियमितताएं पाए जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स को नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण गैलरी की छत से पानी रिस रहा है, फॉल सीलिंग गिर गई है, दीवारों पर सीलन है, और ड्रेसिंग रूम तक में पानी भर रहा है। हालात इतने खराब हैं कि कैमरा प्वाइंट पर बने स्ट्रक्चर में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है और छत पर बिजली के तार भी खुले पड़े हैं।

बड़ी खामियां उजागर

  • प्रथम तल की फॉल सीलिंग टूट चुकी है और उस पर लगी लाइटें लटक रही हैं।
  • वुडन फ्लोरिंग क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
  • डक्टिंग से पानी ग्राउंड फ्लोर तक पहुंच रहा है।
  • पूरी इमारत में बारिश का पानी रिस रहा है।

खेल परिषद करेगा वसूली

नीरज के पवन ने कहा कि साउथ ब्लॉक के नवीनीकरण में लगी राशि खेल परिषद द्वारा दी गई थी, लेकिन जिस तरह से निर्माण कार्य में लापरवाही सामने आई है, उससे सरकारी धन की बर्बादी हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब इस नुकसान की भरपाई राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइज़ी से कराई जाएगी और उनकी लागत पर ही क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत कराई जाएगी।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही राजस्थान में घरेलू क्रिकेट मुकाबले शुरू होने वाले हैं और परिषद ने मैदान को एक लाख रुपए प्रतिदिन की दर से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को किराए पर देने की योजना बनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here