भड़काऊ भाषण मामले में अब्बास अंसारी की याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

इलाहाबाद हाईकोर्ट में मऊ के पूर्व विधायक अब्बास अंसारी की आपराधिक पुनरीक्षण याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायमूर्ति समीर जैन की एकल पीठ ने अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया है। संभावना है कि अगले सप्ताह इस पर फैसला आ सकता है।

गौरतलब है कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान अब्बास अंसारी द्वारा दिए गए एक कथित भड़काऊ भाषण के मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। सजा के चलते उनकी विधायकी भी समाप्त हो गई थी। बाद में उन्होंने इस निर्णय के खिलाफ जिला जज मऊ की अदालत में अपील की, जो खारिज कर दी गई। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में सजा पर स्थगन की मांग करते हुए पुनरीक्षण याचिका दायर की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here