गलवान में बड़ा सैन्य हादसा: चट्टान गिरने से दो अधिकारी शहीद, तीन घायल

लद्दाख के गलवान क्षेत्र के चारबाग इलाके में बुधवार सुबह एक गंभीर हादसा हो गया, जब एक सैन्य वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गया। हादसे में सेना के दो अधिकारी शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को वायुसेना की मदद से इलाज के लिए लेह स्थित 153 जनरल अस्पताल पहुंचाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह लगभग 11:30 बजे उस वक्त हुई, जब सेना का एक काफिला दुरबुक से चोंगटास की ओर प्रशिक्षण यात्रा पर था। इसी दौरान एक विशाल बोल्डर वाहन पर आकर गिर गया। शहीद अधिकारियों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल मनकोटिया और लेफ्टिनेंट कर्नल दलजीत सिंह (14 सिंध हॉर्स) के रूप में हुई है। वहीं, मेजर मयंक शुभम (14 सिंध हॉर्स), मेजर अमित दीक्षित और कैप्टन गौरव (60 आर्म्ड) घायल हैं।

सेना ने जारी किया बयान

फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स की ओर से जारी बयान में बताया गया कि घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया और घायलों को उपचार के लिए एयरलिफ्ट कर ले जाया गया। सेना की टीम मौके पर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

मई में रामबन में हुआ था बड़ा सैन्य हादसा

यह लद्दाख में हाल के महीनों में हुआ एक बड़ा सैन्य हादसा है। इससे पहले मई में जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बैटरी चश्मा के पास सेना का एक ट्रक करीब 200 से 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया था। उस हादसे में तीन जवानों की जान चली गई थी। वह ट्रक जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहे सैन्य काफिले का हिस्सा था। बाद की जांच में पता चला था कि ट्रक का संतुलन बिगड़ने के कारण यह भीषण दुर्घटना हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here