लखनऊ मेल में बड़ा हादसा टला: चलते कोच में निकली चिंगारी, धुआं देख घबराए यात्री

लखनऊ से दिल्ली जाने वाली 12230 लखनऊ मेल के डी-4 कोच में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा। रामपुर और बरेली के बीच कोच का पहिया जाम हो गया, जिससे चक्कों से चिंगारी निकलने लगी और कोच के भीतर धुआं भर गया। स्थिति देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बरेली जंक्शन पहुंचने पर ट्रेन को रोका गया और तकनीकी टीम ने खराबी दूर की। मामले की रिपोर्ट प्राथमिक रखरखाव डिपो को भेज दी गई है, जहां सभी कोचों की जांच की जाएगी।

दिल्ली से रात 10 बजे रवाना हुई लखनऊ मेल बुधवार तड़के करीब 2:15 बजे रामपुर-बरेली सेक्शन में थी। इसी दौरान डी-4 कोच में सफर कर रहे यात्री विष्णु गिरधर ने बताया कि पहियों से तेज चिंगारी उठती दिखी और कुछ ही देर में कोच में धुआं भर गया। यात्रियों ने तत्काल इसकी सूचना दी। बरेली जंक्शन पर ट्रेन को 3:35 बजे रोका गया, जहां पहले से तैनात मेकेनिकल टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर रुकवाकर तकनीकी खामी ठीक की। करीब 32 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन 4:07 बजे रवाना की गई।

स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पहिये में तकनीकी गड़बड़ी थी, जिसे समय रहते दुरुस्त कर लिया गया। ट्रेन के सभी कोचों की तकनीकी जांच के लिए डिपो को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

100 वर्ष पुरानी ट्रेन, ISO प्रमाणित

लखनऊ मेल (12229/30) को परिचालन के 100 साल पूरे हो चुके हैं। इस ट्रेन का चार बार कोड बदला जा चुका है। वर्ष 2005 में इसे एलएचबी कोच में बदला गया और सुपरफास्ट श्रेणी में शामिल किया गया। यह ट्रेन आईएसओ 9000 प्रमाणन प्राप्त है, जो गुणवत्ता प्रबंधन मानकों को दर्शाता है। वीआईपी श्रेणी की यह ट्रेन लखनऊ और दिल्ली के बीच 492 किलोमीटर की दूरी लगभग 8 घंटे 45 मिनट में तय करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here