Volkswagen Tiguan R Line पर 3 लाख रुपये तक की छूट, सीमित समय के लिए ऑफर

जुलाई के महीने में ऑटोमोबाइल कंपनियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई कारों पर आकर्षक छूटें पेश की हैं। इन्हीं में से एक है Volkswagen की प्रीमियम ऑल-व्हील ड्राइव SUV Tiguan R Line, जिस पर इस समय 3 लाख रुपये तक का लाभ मिल रहा है। हाल ही में 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च हुई इस गाड़ी की प्रभावी कीमत अब करीब 46 लाख रुपये तक आ गई है। यह छूट कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बेनिफिट के रूप में मिल रही है।

दमदार इंजन और प्रदर्शन

Volkswagen Tiguan R Line में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 204 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा है, जो सभी चार पहियों को पावर ट्रांसफर करता है। कंपनी के अनुसार, यह SUV 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 7.1 सेकंड में पकड़ सकती है, जबकि इसकी अधिकतम गति 229 किमी/घंटा है। दावा किया गया माइलेज 12.58 किमी/लीटर है।

स्टाइलिश केबिन और इंटीरियर

इस गाड़ी का केबिन पूरी तरह ब्लैक थीम पर आधारित है, जिसमें स्पोर्टी सीटें और डैशबोर्ड पर नीले रंग की स्टिचिंग दी गई है। इसमें 15-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है। साथ ही, ‘R’ बैजिंग वाला थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पीछे की ओर 10.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।

प्रमुख फीचर्स

Tiguan R Line में डुअल वायरलेस फोन चार्जिंग, मसाज फंक्शन वाली फ्रंट सीटें, ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, लेवल-2 ADAS सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स और Volkswagen की पार्क असिस्ट प्लस जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

उपलब्ध रंग विकल्प

यह प्रीमियम SUV कुल 6 रंग विकल्पों में उपलब्ध है:

  • ऑयस्टर सिल्वर मेटैलिक
  • ग्रेनाडिला ब्लैक मेटैलिक
  • सिप्रेसिनो ग्रीन मेटैलिक
  • ओरिक्स व्हाइट (मदर ऑफ पर्ल इफेक्ट)
  • नाइटशेड ब्लू मेटैलिक
  • पर्सिमोन रेड मेटैलिक

साथ ही, इसमें कनेक्टेड LED लाइट स्ट्रिप के साथ आकर्षक हेडलैंप्स भी दिए गए हैं, जो इसे सड़क पर एक खास पहचान देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here