महागठबंधन की बैठक से गायब रहे मुकेश सहनी, एनडीए में वापसी की अटकलें तेज

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए के साथ रहे विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी अब महागठबंधन का हिस्सा हैं और हाल ही में लोकसभा चुनाव में उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर चुनावी रणनीति बनाई थी। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी वह राजद नेता के साथ सक्रिय नजर आए, लेकिन बुधवार को आयोजित महागठबंधन की अहम बैठक से उनका नदारद रहना सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।

चर्चाओं को तब और बल मिला जब राज्य सरकार में मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता संतोष कुमार सुमन ने सहनी को एक बार फिर एनडीए में शामिल होने का सार्वजनिक न्योता दे दिया।

संतोष सुमन बोले—सहनी का समाज अब एनडीए के साथ

संतोष सुमन ने बयान दिया कि मुकेश सहनी के समाज के हितों की रक्षा और उनके विकास के लिए एनडीए ही उचित मंच है। उन्होंने कहा कि निषाद समुदाय अब एनडीए की विकास की सोच से जुड़ चुका है, ऐसे में सहनी को भी उसी दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। सुमन ने यह भी तंज कसा कि लगता है अब सहनी का महागठबंधन से मोहभंग हो गया है और उनके समाज की प्राथमिकताएं एनडीए के ज्यादा करीब हैं। उन्होंने कहा कि अगर मुकेश सहनी वापसी का फैसला करते हैं तो एनडीए में उनका स्वागत होना चाहिए।

इसी बीच राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा गर्म है कि मुकेश सहनी आगामी विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर कर चुके हैं और उन्होंने महागठबंधन से इतनी ही सीटें मांगी हैं।

महागठबंधन की बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा

इस बीच कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने बैठक के बाद कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दलों ने चुनावी रणनीति, सीट बंटवारे और कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मुकेश सहनी द्वारा 60 सीटों की मांग के सवाल पर कहा कि महागठबंधन इस बार सभी 243 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगा और चाहे कोई भी दल किसी सिंबल पर चुनाव लड़े, पूरा गठबंधन उसका समर्थन करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here