मुजफ्फरनगर। जनपद में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला, जब एक नन्हीं बच्ची की आंखों में आंसू उमड़ पड़े। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के समक्ष बच्ची ने रोते हुए अपनी परेशानी साझा की कि वह मोतियाबिंद से पीड़ित है और आर्थिक कठिनाइयों के चलते उसका इलाज नहीं हो पा रहा।
बच्ची की बात सुनते ही डीएम उमेश मिश्रा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल सहायता के निर्देश दिए। उन्होंने बच्ची को अपनी शासकीय गाड़ी से जिला अस्पताल भेजवाया और स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि उसका समुचित उपचार सुनिश्चित कराया जाए।
डीएम ने भरोसा दिलाया कि इलाज का पूरा खर्च जिला प्रशासन वहन करेगा। उनकी इस संवेदनशील पहल से मौके पर मौजूद लोग भावुक हो उठे। सोशल मीडिया पर भी डीएम की इस मानवीय कार्रवाई की सराहना हो रही है।