हाथरस: ठगी के मामले में व्यापारी को फंसाने के आरोप में सिपाही निलंबित, प्रभारी लाइन हाजिर

हाथरस जिले के हसायन क्षेत्र में सेवानिवृत्त शिक्षक रामकिशन के साथ हुई 20 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में एक व्यापारी को जबरन फंसाने की कोशिश के आरोप में साइबर सेल के सिपाही पवनेश को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, थाने के प्रभारी विपिन चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच एएसपी अशोक कुमार को सौंपी गई है।

जानकारी के अनुसार, नगला बरी निवासी शिक्षक रामकिशन के बैंक खाते से कुछ दिन पहले ठगी की गई थी। इस मामले में एक पड़ोसी की गिरफ्तारी के बाद जांच आगे बढ़ी तो सिम पोर्ट कराने वाले युवक की भूमिका भी सामने आई। इसी सिलसिले में साइबर सेल पुलिस ने मेंडू निवासी एक मोबाइल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर विष्णु गुप्ता से पूछताछ की थी।

आरोप है कि इसी दौरान थाने में तैनात सिपाही पवनेश ने व्यापारी से दो लाख रुपये की रिश्वत मांगकर उसे मामले में फंसाने की धमकी दी। यह जानकारी सामने आने पर सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ध्वरैय्या ने सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि सिपाही ने रिश्वत की मांग की थी।

पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, जबकि प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here