राज्यसभा में बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन उस समय नाराज हो गईं, जब उन्हें बोलते समय टोका गया। बताया गया कि चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष की ओर से आ रही टिप्पणियों पर उन्होंने असहमति जताई और इस बीच, उनके समीप बैठीं शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उन्हें कुछ कहा, जिस पर जया बच्चन ने असहजता ज़ाहिर की।
ऑपरेशन के नाम पर जताई आपत्ति
जया बच्चन ने पहलगाम हमले के जवाब में की गई सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम देने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले में कई महिलाओं ने अपने पति खो दिए, ऐसे में इस अभियान को ‘सिंदूर’ जैसा नाम देना संवेदनशीलता के खिलाफ प्रतीत होता है। उनकी इस टिप्पणी के दौरान कुछ सांसदों ने आपत्ति जताई, जिससे सदन में हलचल का माहौल बन गया।
सत्ता पक्ष के व्यवहार पर नाराजगी
अपने संबोधन के दौरान जया बच्चन ने बार-बार हो रही टोका-टाकी पर नाराजगी जताई। अध्यक्ष की ओर से ध्यान न देने की सलाह पर उन्होंने कहा कि वह हर आवाज़ सुन सकती हैं। इसी बीच उन्होंने पास में बैठीं प्रियंका चतुर्वेदी से भी स्पष्ट शब्दों में कहा कि उन्हें नियंत्रित करने का प्रयास न किया जाए।
सरकार पर तंज, पीड़ितों के प्रति संवेदना
जया बच्चन ने हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए कहा कि वह अपनी बात दिल से रखती हैं, न कि सरकार की तरह किसी रचनात्मक टीम से बने-बनाए नाम लेकर। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं में शोक और संवेदना के साथ गंभीरता होनी चाहिए।
गौरतलब है कि संसद के दोनों सदनों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर 16-16 घंटे की चर्चा के लिए समय निर्धारित किया गया था।