इंदिरा कृष्णन का बड़ा बयान: कई बार झेला कास्टिंग काउच, खोए अच्छे प्रोजेक्ट

फिल्म और टीवी जगत की जानी-मानी अदाकारा इंदिरा कृष्णन ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि जहां हिंदी सिनेमा में उन्हें कुछ हद तक ऐसे हालात का सामना करना पड़ा, वहीं दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में यह अनुभव कहीं अधिक तीव्र रहा।

कई बार झेला कास्टिंग काउच का दबाव
बॉलीवुड बबल से बातचीत में इंदिरा ने स्वीकार किया कि कास्टिंग काउच का सामना उन्हें एक बार नहीं, बल्कि कई बार करना पड़ा। उन्होंने कहा कि एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए उन्हें एक प्रतिष्ठित निर्माता ने चुना था, लेकिन विचारों में मतभेद के कारण वह फिल्म उनसे छिन गई। अभिनेत्री के अनुसार, सिर्फ एक टिप्पणी या उम्मीद ने पूरे रिश्ते को खत्म कर दिया।

स्पष्ट जवाब ने दिलाई राहत
इंदिरा ने बताया कि जब उन्हें लगा कि निर्माता की अपेक्षाएं गलत दिशा में बढ़ रही हैं, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में संदेश दिया कि वह अपनी कला के दम पर काम करना चाहती हैं, न कि समझौतों के आधार पर। उनका मानना है कि स्पष्टता व्यक्ति को मानसिक शांति और आत्मसम्मान देती है।

टीवी इंडस्ट्री ने दिया सम्मान
कास्टिंग काउच के कारण कई अच्छे फिल्मी प्रस्ताव गंवाने के बाद इंदिरा ने टेलीविजन की ओर रुख किया, जहां उन्हें न केवल खुद को बेहतर साबित करने का अवसर मिला, बल्कि अपेक्षित सम्मान भी प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि हालांकि टीवी जगत में भी चुनौतियां होती हैं, लेकिन उन्हें वहां अपेक्षाकृत सुरक्षित और आत्मनिर्भर माहौल मिला।

रामायण में निभाएंगी कौशल्या का किरदार
वर्कफ्रंट की बात करें तो इंदिरा कृष्णन जल्द ही रणबीर कपूर की बहुचर्चित फिल्म ‘रामायण’ में माता कौशल्या की भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा उन्होंने कई चर्चित फिल्मों और धारावाहिकों में भी अभिनय किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here