राज्य के बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन, शिक्षण व्यवस्था और निर्माण कार्यों की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जाएगा। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत 18 मंडलों में दो-दो अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ये अधिकारी 1 से 14 अगस्त के बीच निर्धारित विद्यालयों का स्थल निरीक्षण करेंगे और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
स्कूल शिक्षा की महानिदेशक कंचन वर्मा ने बताया कि प्रत्येक टीम को संबंधित मंडल के कम से कम दो जिलों में निरीक्षण करना होगा। उन्हें प्रत्येक जिले में एक पीएम श्री स्कूल, एक केजीबीवी, एक परिषदीय प्राथमिक विद्यालय, एक लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र, एक उच्च प्राथमिक विद्यालय, एक इंटर कॉलेज और एक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करना होगा।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय भवनों की दशा, स्वीकृत निर्माण कार्यों की प्रगति, फर्नीचर की उपलब्धता, नवीन नामांकन, परिवार सर्वेक्षण और अन्य योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। सभी अधिकारी निरीक्षण रिपोर्ट ‘प्रेरणा निरीक्षण एप’ पर अपलोड करेंगे। रिपोर्ट के आधार पर संबंधित जिला और मंडल स्तरीय अधिकारी आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाएंगे।