झमाझम बारिश से भीगा एनसीआर, मौसम विभाग ने जताई और बारिश की संभावना

xr:d:DAFZa2lduN0:4229,j:3151811105848164770,t:24020100

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार दोपहर से शुरू हुई रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। बुधवार रात 10 बजे के बाद से तेज बारिश हो रही है, जिससे क्षेत्र में उमस और गर्मी से काफी राहत मिली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना जताई है।

तेज बारिश से मौसम सुहावना, लोगों को उमस से निजात

बुधवार शाम करीब पांच बजे दिल्ली में तेज बारिश दर्ज की गई, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को चिलचिलाती उमस से राहत मिली। कई स्थानों पर लोग बारिश का आनंद लेते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, शाम 5:30 बजे तक सफदरजंग वेधशाला में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री कम 32.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री कम 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। गुरुवार को भी बारिश की संभावना जताई गई है। 5 अगस्त तक अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि 4 अगस्त तक दिल्ली और एनसीआर में बारिश का यही सिलसिला बना रह सकता है। कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। इस सप्ताह राजधानी का अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

जलभराव को लेकर आप का विरोध प्रदर्शन

बारिश के चलते राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई, जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को सिविक सेंटर स्थित मेयर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। आप पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित नगर निगम (एमसीडी) पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। उनका कहना था कि हर साल मानसून से पहले नालों की सफाई के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कार्य नहीं होता।

आप पार्षदों ने मेयर राजा इकबाल सिंह से प्रभावित इलाकों में तत्काल राहत कार्य शुरू करने और ड्रेनेज सिस्टम की सफाई की मांग की। वहीं, एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने भी मेयर को पत्र लिखकर जलभराव की गंभीर स्थिति पर ध्यान देने और जल्द कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here