बरेली जिले के आंवला क्षेत्र में बुधवार रात एक सनसनीखेज घटना हुई, जिसमें बाइक सवार दंपती को लूटपाट का शिकार बनाया गया। विरोध करने पर हमलावरों ने महिला की निर्मम हत्या कर दी। यह वारदात आंवला-वजीरगंज मार्ग पर उसैता गांव के समीप हुई।
जानकारी के मुताबिक, बदायूं जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बियोली गांव निवासी ओम शरण मौर्य (40) अपनी पत्नी अमरवती (35) के साथ ससुराल मोतीपुरा (थाना आंवला) से बाइक पर घर लौट रहे थे। रास्ते में छह से सात की संख्या में मौजूद बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और नकदी व जेवर लूटने की कोशिश की।
विरोध पर महिला को बनाया निशाना
ओम शरण द्वारा विरोध किए जाने पर बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी और अमरवती के चेहरे पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ीं। इस हमले में ओम शरण को भी मामूली चोटें आईं। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए।
रिश्तेदार ने दी पुलिस को जानकारी
घटना के बाद घायल ओम शरण ने अपने एक रिश्तेदार को फोन कर स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपती को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अमरवती को मृत घोषित कर दिया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने किया निरीक्षण
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अनुराग आर्य व एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा रात में ही पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में पीड़ित से जानकारी ली।
पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने लूट की वारदात के दौरान नकदी व गहने तो छीने, लेकिन बाइक और मोबाइल फोन नहीं ले गए। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है।