गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सिटी हाउसिंग सोसाइटी में बुधवार देर रात हुई बारिश के बाद एक बार फिर जलभराव की गंभीर समस्या सामने आई। बेसमेंट-2 में सीवर और वर्षा जल भर जाने से कई वाहनों के डूबने की स्थिति बन गई।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, सोसाइटी के पास से गुजरने वाला नाला भी दोबारा टूट गया है, जिससे गंदा पानी बेसमेंट में भरने लगा। इसके साथ ही सुबह चार बजे से बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।
सूचना तंत्र पर उठे सवाल
निवासियों ने बताया कि जलभराव की सूचना समय पर न मिलने के कारण कई वाहन मालिक अपनी गाड़ियां समय रहते बाहर नहीं निकाल सके। मायगेट ऐप या किसी अन्य माध्यम से कोई अलर्ट नहीं भेजा गया, जिससे रात में सो रहे लोगों को सुबह तक हालात की जानकारी नहीं हो सकी।
हर मानसून में दोहराती है परेशानी
प्रतीक ग्रैंड सिटी के निवासियों का कहना है कि पिछले चार वर्षों से हर मानसून में इसी तरह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। लाखों रुपये देकर फ्लैट और पार्किंग खरीदने के बावजूद उन्हें बुनियादी सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। निवासियों का आरोप है कि सोसाइटी मेंटेनेंस द्वारा न तो प्रभावी जल निकासी की व्यवस्था की गई है और न ही समय पर सूचना देने की कोई प्रणाली सुनिश्चित की गई है।