भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और रूस पर तीखा हमला बोला है। ट्रंप ने दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत और रूस मिलकर अपनी “मृत अर्थव्यवस्थाएं” कैसे नीचे ले जाते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर ट्रंप ने लिखा, “भारत और रूस क्या कर रहे हैं, मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है। मुझे केवल इस बात की चिंता है कि वे कैसे अपनी निष्क्रिय अर्थव्यवस्थाओं को और नीचे ले जा सकते हैं। हमने भारत के साथ बेहद कम व्यापार किया है, क्योंकि वहां के टैरिफ दुनिया में सबसे अधिक हैं।”
उन्होंने कहा कि भारत में गैर-राजकोषीय व्यापार प्रतिबंध बेहद कठोर और असहज हैं। ट्रंप ने रूस को लेकर भी आक्रामक रुख दिखाते हुए उसके पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव को “असफल” करार दिया और कहा कि वे अब भी खुद को राष्ट्रपति समझते हैं। ट्रंप ने चेतावनी दी कि मेदवेदेव खतरनाक दिशा में बढ़ रहे हैं और उन्हें अपनी बातों पर नियंत्रण रखना चाहिए।
भारत पर 25% टैरिफ लगाने का एलान
इससे पहले ट्रंप ने एक पोस्ट में घोषणा की थी कि 1 अगस्त से भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना लागू होगा। उन्होंने लिखा, “भारत हमारा मित्र है, लेकिन पिछले वर्षों में व्यापार सीमित रहा है क्योंकि उसके आयात शुल्क बहुत ऊंचे हैं और गैर-मौद्रिक प्रतिबंध बेहद सख्त हैं।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत रूस से सैन्य उपकरण खरीदता रहा है और चीन के साथ मिलकर रूस का सबसे बड़ा ऊर्जा ग्राहक बना हुआ है, ऐसे वक्त में जब पूरी दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में हिंसा बंद करे।