चमोली पंचायत चुनाव में दिलचस्प टक्कर: टॉस से हुआ फैसला, 23 साल के नितिन बने ग्राम प्रधान

उत्तराखंड में जारी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम लगातार दिलचस्प मोड़ ले रहे हैं। चमोली जिले में ग्राम प्रधान पद की होड़ ने लोगों की खास रुचि आकर्षित की है। कई जगहों पर कड़ी टक्कर देखने को मिली, जबकि एक पंचायत में फैसला टॉस के जरिए करना पड़ा, जिसमें 23 वर्षीय युवक ग्राम प्रधान चुना गया।

चमोली की बणद्वारा ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए चार प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ। कुल 383 मत डाले गए, जिनमें से नितिन और रविंद्र को बराबर 138-138 वोट प्राप्त हुए। टाई की स्थिति में रात करीब 10:30 बजे टॉस कराया गया, जिसमें नितिन विजयी घोषित किए गए। नितिन गोपेश्वर पीजी कॉलेज में एमए (अर्थशास्त्र) के छात्र हैं और पूर्व में एनएसयूआई से जुड़े रहते हुए छात्रसंघ महासचिव (2022-23) भी रह चुके हैं। उनकी अप्रत्याशित जीत से गांव में खुशी का माहौल है।

इसी जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक स्थित कोट ग्राम पंचायत में प्रधान पद पर रजनी देवी और कुलदीप सिंह को शुरू में 72-72 वोट मिले। मतों की गिनती दोबारा कराई गई, जिसमें रजनी देवी को 73 और कुलदीप को 72 मत मिले। इस तरह रजनी देवी महज एक वोट से विजयी रहीं। ये घटनाएं दर्शाती हैं कि लोकतंत्र में हर एक वोट कितना कीमती होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here